ग्राम पंचायत रानीपोखरी और रेनॉ इंडिया कार कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में आज रानीपोखरी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसको चार वर्गों में दौड़ाया गया। जिसमें युवा पुरुष वर्ग के “प्रथम” जॉनी व “द्वितीय” सुमित रावत व तीसरे नंबर पर सूर्यांश कठैत रहे। व युवा महिला वर्ग में कविता पुंडीर”प्रथम”,पूजा पुंडीर “द्वितीय” व पायल तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर रेनॉ कंपनी की ओर से रतन सिंह जी,ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी,थाना अध्यक्ष रानीपोखरी शिशुपाल सिंह राणा व्यापार मंडल रानीपोखरी के अध्यक्ष अरुण शर्मा,पूर्व सैनिक विक्रम सिंह भंडारी,सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश पंत,भगवती प्रसाद उपाध्याय,जयपाल सिंह रावत,अविनाश भारद्वाज,जगदीश ग्रामीण,आनंद सिंह मनवाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे