ग्राम पंचायत सिंधवाल गांव (ठोठन) निवासी “पंडित बृजमोहन तिवाड़ी जी” का आज रामनगर डांडा, थानों में सायं 7 बजे निधन हो गया है। 95 वर्षीय बुजुर्ग पंडित बृजमोहन तिवाड़ी जी का पूरा जीवन धार्मिक क्रियाकलापों में बीता। सरल, सहज एवं मधुर स्वभाव के धनी पंडित जी जीवन भर सादगी भरा जीवन जीते रहे। पौरोहित्य कर्म से जो आय होती थी उसे वे विभिन्न धार्मिक आयोजनों में प्रसन्नता पूर्वक व्यय करते थे। मालकोट क्षेत्र में दर्जनों बार भागवत कथा, श्री राम कथा, माता का जागरण, शतचंडी महायज्ञ आदि आयोजन कराने वाले पंडित जी सबके अपने थे। अपनी जीवन यात्रा के अंतिम दिनों तक वे “मां सुरकंडा” और “प्रभु श्री राम” का ध्यान और गुणगान करते रहे। विगत लगभग 2 माह से वह रामनगर डांडा, थानों में अपने भतीजों के साथ आनन्दपूर्वक रह रहे थे। पंडित जी का
अंतिम संस्कार कल 06 दिसम्बर को हरिद्वार में किया जाएगा। नमन।