टिहरी गढ़वाल
देवभूमि उत्तराखंड के जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर विकासखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय क्यारा के शिक्षक “आचार्य सन्तोष व्यास” को राष्ट्रीय गौरव शिक्षक सम्मान 2022 के लिए सम्मानित किया जायेगा। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं शैक्षिक नवाचार के लिए दिया जा रहा है। आगामी 11 दिसंबर को ऊंझा, गुजरात में आयोजित होने वाले शैक्षिक नवाचार कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा अपने नवाचार, आइडिया एवं बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के लिए दिया जा रहा है। आपको बता दें कि इस सम्मान के लिए भारतवर्ष के सभी राज्यों से चयनित नवाचारी शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षक – शिक्षिकाओं का चयन किया गया है। इनके अलावा उत्तराखंड से श्रीमती सरोज सेमवाल, श्रीमती नंदी बहुगुणा, श्रीमती विशम्बरी भट्ट, श्रीमती तेजोमही बधानी को भी उनके उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। “राष्ट्रीय गौरव शिक्षक सम्मान” के लिए चयनित शिक्षक – शिक्षिकाओं ने बताया कि वे राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान से खुशी का अनुभव कर रहे हैं।