देहरादून (डोईवाला)
: राजधानी देहरादून में पुलों के क्षतिग्रस्त होने का क्रम विगत दो वर्षों से लगातार चल रहा है। पहले बड़ासी पुल फिर रानीपोखरी का पुल उसके पश्चात अभी कुछ समय पहले रायपुर – थानो मार्ग पर स्थित सौंग नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इन पुलों के क्षतिग्रस्त होने का क्रम आज भी बदस्तूर जारी है। बीती रात देहरादून – थानों एयरपोर्ट मार्ग पर स्थित धन्याड़ी का पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं और यह पुल किसी भी समय धराशाई हो सकता है। पुलिस प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए इस पुल को आवागमन के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबर सुनते ही लोग क्षतिग्रस्त पुल को देखने के लिए चल पड़े और रात भर पुल पर भीड़ जमा रही। स्थानीय जनता ने पुलों के क्षतिग्रस्त होने की खबर सुनकर नाराजगी व्यक्त की है। उत्तराखंड सरकार के लिए यह बहुत चिंता की बात होनी चाहिए। पुलों के क्षतिग्रस्त होने से जहां विभागीय अधिकारियों पर उंगली उठ रही है वहीं दूसरी ओर लोग सरकार के प्रति भी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि उत्तराखंड सरकार इस ओर ध्यान देगी और भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिए सख्त कदम उठाएगी।