देहरादून (रायपुर)
दिनांक 22/12/22 को “धर्मा” इंटरनेशनल स्कूल सौड़ा सरोली में विज्ञान महोत्सव(science exhibition) मनाया गया जिसका शुभारंभ स्कूल के एमडी “लखपत” सिंह बुटोला जी द्वारा रिबन काटकर किया गया। और साइंस में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढाने के लिए बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियां दीं। तत्पश्चात “वरिष्ठ” वर्ग(senior class) में अपूर्वा और सिमरन क्लास 10th से जे सी बी मशीन का सुन्दर”माड्यूल”प्रस्तुत किया। एवं मध्य वर्ग (middle class)शालिनी एंड प्रियांशी क्लास 9th, ने रेन अलार्म(rain alarm) और कनिष्ठ वर्ग (juniour class) के हिमांशु रावत एवम गुंजन रावत अर्थक्वेक डिटेक्टर,(earth quake detector) प्रशांत पुरोहित ने कूलर मशीन,(cooler machine) विवेक रावत ने रोबोट लैंप,robot lamp) सूर्यांश एंड आदित्य नेगी ने विंडमिल,(wind mill) आशी मनवाल एंड नैतिक चुनारा ने साबरमती आश्रम, शिवांश मनवाल और शिवम कूमेडी ने एयर पॉल्युशन प्रोजेक्ट,(air pollution project) जीविका मनवाल, अंशिका सोलंकी, अविषि राणा ने(thridi modal of village and city) आराध्य कंडवाल ने (beam balance) का प्रस्तुतिकरण किया।
सभी माड्यूल प्रशंसनीय एवं आकर्षण का केंद्र रहे। छात्रों ने भी वनोन्मूलन दुष्प्रभाव(defforestation side effects) पवन ऊर्जा, प्रकाश ऊर्जा, विज्ञान के महत्वपूर्ण गत्यात्मक(dynamic) व सामान्य माड्यूल प्रस्तुत किए। उक्त कार्यक्रम को प्रतियोगितात्मक रूप में निर्णायक मंडल द्वारा चयनित कर उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करवाया जाएगा। अंत में सम्मानित प्रधानाचार्य(principal) महोदय ने विज्ञान के महत्व को समझाते हुए प्रगतिशील (innovative) उदाहरणों द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के उत्कृष्ट व आकर्षक प्रस्तुतीकरण हेतु प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की प्रधानाचार्य जी द्वारा भूरी – भूरी प्रशंसा की गई। इस अवसर पर “प्रधानाचार्य” डॉ स्वाति आनंद, स्कूल के एम० डी० “लखपत सिंह बुटोला” व “शिक्षक” जितेंद्र जी, तरुण जी, अनुज खंडूरी जी, अंकित जी, अंशिका सोलंकी जी, शालिनी जी, पूजा जी,मीरा थपलियाल जी, अर्चना जी,ज्योति सिलमाना जी,बबिता जी,भावना जी, व बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे।