टिहरी (चंबा)
स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में आज उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। राजकीय इंटर कॉलेज नागणी विकासखंड चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल में आयोजित लोक संस्कृति दिवस पर बोलते हुए मुख्य अतिथि “बीज बचाओ आंदोलन” के जनक “श्री विजय जड़धारी जी” ने कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर बचाने की चिंता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोक भाषा, खान – पान, रहन-सहन, रीति-रिवाज आज समय के साथ तेजी से बदल रहे हैं। हमें बदलते हुए समाज के साथ समन्वय बनाते हुए अपनी लोक संस्कृति की रक्षा भी करनी है तभी हमारी सांस्कृतिक धरोहर अगली पीढ़ी को हस्तांतरित हो पाएगी। इस अवसर पर विद्यालय में गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनपुरी लोक नृत्य भी छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। विद्यालय में अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने लोक नृत्य, मांगल गीत गायन में अपनी कला का प्रदर्शन किया। लोक कलाकार प्रकाश दास जी और वचन दास जी ने ढोल दमौ के साथ मंडाण लगाकर सबको अपनी लोक संस्कृति से रूबरू कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी पी कोठारी जी द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जगदीश ग्रामीण द्वारा किया गया। इस अवसर पर अभिभावक शिक्षक संघ की अध्यक्ष श्रीमती कविता डबराल, ग्राम प्रधान पलास श्रीमती राजमती देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा रावत, श्री प्रकाश दास जी, श्री वचन दास जी, श्री प्रेम दत्त बिजल्वाण जी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।