डोईवाला
ग्राम पंचायत कुड़ियाल के ग्राम प्रधान पूर्व सैनिक ‘श्री महेश कुकरेती जी” ने कहा कि ग्राम पंचायत की जनता का उन्हें हर संघर्ष में साथ मिल रहा है। सड़क के लिए 37 दिन तक चले संघर्ष में कुड़ियाल की जनता के साथ-साथ आसपास के अन्य क्षेत्रों के लोगों ने भी हमारा साथ दिया और माननीय मुख्यमंत्री जी को सड़क निर्माण की घोषणा करनी पड़ी।
महेश कुकरेती जी ने कहा कि हालांकि अभी मुख्यमंत्री जी की सड़क निर्माण की घोषणा का धरातल पर उतरना बाकी है और जनता के स्वप्न का पूर्ण होना बाकी है। ग्राम पंचायत की समस्याओं के समाधान के लिए महेश कुकरेती जी हर समय तत्पर रहते हैं। आप सीमा पर सजग प्रहरी के रूप में सेना में कार्यरत रहे और अब अपनी ग्राम पंचायत के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हर समय सैनिक की तरह मोर्चे पर डटे हुए हैं।
ग्राम पंचायत “कुड़ियाल” एयरपोर्ट से सटी हुई ग्राम पंचायत है। लेकिन अभी यहां के निवासियों को पैदल दूरी नापने पड़ती है। पगडंडियां आज भी पथ निहार रही हैं।
ग्राम प्रधान श्री महेश कुकरेती जी ने अपनी ग्राम पंचायत में श्रीलंका शांति सेना के शहीद “श्री कलम सिंह द्वार” का निर्माण करवाया है। हाथियों से फसल की सुरक्षा के लिए तार बाड़ कराई है। पेयजल की अच्छी व्यवस्था बनाने में आपकी महती भूमिका रही है।
कुल मिलाकर ग्राम पंचायत कुड़ियाल के ग्राम प्रधान “महेश कुकरेती जी” अपनी जनता के सपनों को साकार करने में दिन-रात परिश्रम कर रहे हैं। सरल स्वभाव के धनी, मिलनसार, परिश्रमी पूर्व सैनिक “महेश कुकरेती जी” को एक सेल्यूट तो बनता है दोस्तों।