“ऋषिकेश”
वनगुज्जर संगठन ने दिनांक 28/12/22 को वन गुज्जर ट्राइबल युवा संगठन ने स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया और संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की। एवं भविष्य हेतु रणनीति तय की गई।इस अवसर पर संगठन के सचिव शमशाद जी ने संस्थापक साथी अमीर हमजा जी ने महिला विंग के लिए रणनीति बनाने हेतु सुझाव दिए। साथ ही संगठन की साथी आमना चेची ने भी महिलाओं की सहभागिता को लेकर अपना पक्ष रखते हुए संगठन के साथ मजबूती से काम करने हेतु अन्य साथ आई युवतियों से भी आग्रह किया ताकि महिलाओं की समस्याओं को भी संगठन के पटल पर रखकर समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
संगठन के सम्मानित सलाहकार साथियों द्वारा सभी युवाओं की राय के साथ एक स्वर में *मोहम्मद इशाक बानियां* जी को पुनः संगठन के *अध्यक्ष* पद पर निर्विरोध बनाए जाने की घोषणा की। साथ ही संगठन के नवनिर्वाचित *अध्यक्ष* जी के द्वारा *अजहर भड़ाना* जी को प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया एवं *आजाद ढिंडा* जी को पुनः मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त कि इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष वन गुर्जर मोहम्मद रफी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।