“ऋषिकेश”
ढालवाला 14 बीघा मुनिकी रेती में गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम गढ़महोत्सव आज विधिवत शुरु हुआ
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री मोहन सिंह रावत ग्रामवासी और नगर निगम ऋषिकेश के महापौर के प्रतिनिधि के रुप में श्री हेतराम मंगाई जी,
समाजसेवी संजय शास्त्री, शिक्षाविद बंशीधर पोखरियाल जी महामंडलेश्वर दयारामदास, महंत मनोज प्रपन्नाचार्य समिति के अध्यक्ष श्री आसाराम व्यास जी महासचिव विशालमणि पैन्यूली, निर्मला शर्मा, विनय जोशी, निमला उनियाल द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के बहुत सारे स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। प्रयास संस्था द्वारा उत्तराखंड के पारंपरिक हस्तशिल्प का
शानदार प्रदर्शन किया गया। रूद्रप्रयाग की मातृ शक्तियों द्वारा माधो सिंह भंडारी का सुंदर मंचन किया गया। जिसकी कि दर्शकों द्वारा खूब सरहना की गई। कार्यक्रम में गजेंद्र सिंह कंडियाल, घनश्याम नौटियाल, सुनील थपलियाल, महिपाल बिष्ट, सुरेन्द्र भंडारी, रामकृष्ण पोखरियाल, आचार्य सन्तोष व्यास, जितेंद्र भट्ट, रवि
नौटियाल, समाजसेवी श्रीमती शकुंतला व्यास,पुष्पा पाण्डेय, निर्मला शर्मा, पुष्पा पांडेय, शोभा बर्थवाल, शशि कंडारी दर्शनी भंडारी, बिमला डोभाल, आदि उपस्थित रहे। यह महोत्सव कल दिनांक 3 जनवरी को पूर्ण होगा।