देहरादून
वन विभाग के “वन भवन” 85 राजपुर रोड,देहरादून के कार्यालय में धूम्रपान करना, मदिरापान करना एवं गुटके का सेवन करने पर पूर्णत: प्रतिबंध लग गया है। मानव संसाधन विकास एवं कार्मिक प्रबंधन के सी०सी०एफ मनोज चंद्रन ने कहा कि वन मुख्यालय परिसर सार्वजनिक स्थान है। कार्यालय में राजकीय कार्मिकों द्वारा धूम्रपान, गुटखे का सेवन किया जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। राजकीय कार्मिकों द्वारा इस तरह का कार्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान व तम्बाकू सेवन करना राज्य कर्मचारियों की आचरण नियमावली 2002 का उल्लंघन है। सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान अथवा तम्बाकू का सेवन करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस संबंध में वन मुख्यालय के सभी कार्यालयों में आदेश जारी कर दिया गया है।