देहरादून//उत्तराखंड
लंबे इंतजार के बाद बीती रात्रि और आज दिन भर बारिश और हिमपात के कारण जहां एक ओर किसानों ने राहत की सांस ली और उनके चेहरे पर खुशी झलकने लगी वहीं दूसरी ओर हिमपात के दृश्य देखकर पर्यटक पहाड़ों की ओर दौड़ पड़े हैं। विदित हो कि इस सर्दी में लंबे समय से वर्षा का इंतजार किया जा रहा था। किसनों की फसल को पानी न मिलने से किसान लाचार एवं निराश थे।
गत रात्रि से हो रही बारिश एवं हिमपात के कारण प्रकृति अपने सुंदर रूप से सभी को आकर्षित कर रही है। बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही है वहीं दूसरी ओर पर्यटक पहाड़ के सौंदर्य का आनंद उठाने के लिए बर्फबारी वाले क्षेत्रों की ओर दौड़ पड़े हैं; और इन क्षेत्रों में बर्फबारी का पूरा लुफ्त उठा रहे हैं।