रानीपोखरी(अंकित तिवारी): डोईवाला ब्लॉक की न्याय पंचायत रानीपोखरी की ग्राम पंचायत कौडसी से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। पंचायत चुनाव के दौरान संदीप नेगी ने ग्राम प्रधान पद से अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे पूनम नेगी निर्विरोध ग्राम प्रधान घोषित हो गईं।
पूनम नेगी ने पहली बार राजनीति में कदम रखा और पहले ही प्रयास में इस ऐतिहासिक जीत को हासिल किया। उनके निर्विरोध चुने जाने से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने ब्लॉक परिसर में उनका जोरदार स्वागत किया और मिठाइयां बांटकर खुशी का इज़हार किया।
पूनम नेगी ने निर्विरोध प्रधान बनने के बाद कहा, “मैं सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। गांव के विकास के लिए सबको साथ लेकर चलूंगी और पारदर्शिता के साथ काम करूंगी।”
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रपाल नेगी, नरदेव पुंडीर, अतुल शर्मा सहित कई ग्रामीण और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
यह निर्विरोध निर्वाचन न केवल कौडसी पंचायत के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह गांव की एकजुटता और लोकतंत्र की परिपक्वता का भी प्रतीक है।