“देहरादून”
नवाचारी शिक्षक सम्मान समारोह 2021-22 हेतु राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के बुनियादी एवं नवाचारी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो हेतु सतत योगदान देने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओ का आज राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज लक्खी बाग देहरादून के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया।
अपर निर्देशक संस्कृत एवं प्राथमिक शिक्षा एसपी खाली द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पदम श्री डॉ माधुरी बडथ्वाल द्वारा की गई । शैक्षिक आगाज संस्था भारत कार्यक्रम की संस्थापक सहारनपुर उत्तर प्रदेश एवं राज्य संयोजक श्रीमती सुनीता बहुगुणा एवं सह संयोजक प्रदीप मलासी द्वारा अवगत कराया गया कि सम्मान समारोह की शुरुआत देशभर मे उत्तराखंड से की जा रही है जिसका उद्देश्य देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता परक एवं नवाचारी शिक्षको के द्वारा उनके असीमित अनुभव एवं ज्ञान के प्रायोगिक रूप से छात्र-छात्राओं को दिया जाना नितांत आवश्यक है। जिस हेतु देशभर के ऐसे शिक्षक समर्पित होकर निरंतर कार्यरत है उनके इस कार्य योगदान हेतु शैक्षिक आगाज संस्था भारत द्वारा उन्हें आज राजधानी में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया और जिसे पूरे राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। मुख्य अतिथि एसपी खाली द्वारा कहा गया कि ऐसी शिक्षा जिसमें संवेदना एवं अपनी संस्कृति समायोजित हो आवश्यक है अध्यक्षता करते हुए पदम श्री डॉ माधुरी बडथ्वाल ने कहा कि बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए हमें सदैव अपने जड़ों से जुड़ा रहना होगा और बिना अपनी संस्कृति का मनुष्य एवं मानवता दोनों अधूरी है। कार्यक्रम को डॉक्टर के एन बिजल्वाण सह निदेशक एस सी ई आरटी , राकेश जुगरान डायट , डा• रमेश पंत, डा •राकेश गैरोला ,राज्य शैक्षिक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राजेंद्र बहुगुणा द्वारा संबोधित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती मीना तिवारी ,आचार्य संतोष व्यास ,श्रीमती विशम्बरीभट्ट, मीना रवि, अलका शाह ,चमोली पवन कुमार ,कृपाल सिंह शीला अल्मोड़ा ,सुभाष चंद्रा , शांति गौड पौड़ी, गीतांजलि जोशी उत्तरकाशी,मीरा सहारनपुर, राजेंद्र बहुगुणा टिहरी ,ममता जोशी ,नंदी बहुगुणा ,संदीप सिंह रावत ,शांति अमोली आकाशवाणी, नीरजा गोयल एवं नूपुर गोयल समाजसेविका मीनाक्षी उनियाल, पूनम नोडियाल, शैलेंद्र कंडवाल,आशा बिष्ट सहित लगभग शैक्षिक- सामाजिक- साहित्यिक क्षेत्र में काम करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लक्खी बाग के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए ।संचालन डॉक्टर सुनील थपलियाल द्वारा किया गया। समापन पर संस्थापक स्मृति चौधरी और सुनीता बहुगुणा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।