“डोईवाला”
मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिजली से संबंधित किसी भी शिकायत के समाधान लिए 24/01/2023 को कैंप लगाया जा रहा है। आपको बता दें कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार विद्युत विभाग को ग्रामीण इलाकों में बिजली से संबंधित किसी भी समस्या के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में “उपखंड भानियावाला” द्वारा दिनांक 24/01/2023 को “धारकोट पंचायत भवन” में कैंप लगाया जा रहा है यह जानकारी लाइन इंचार्ज कृष्ण सिंह रावत द्वारा दी गई और क्षेत्र वासियों से अपील की गई कि बिजली से संबंधित कोई भी शिकायत जैसे मीटर खराब हो, मीटर अत्याधिक तेजी से चल रहा हो। तारें झूल रही हों, व बिल जायदा आ रहा हो, व बिजली से सम्बन्धित अन्य भी कोई समस्या हो तो कैंप में आकर अपनी शिकायत दर्ज करें। शिकायत के निस्तारण हेतु विभाग के पदाधिकारी गुरदीप सिंह एसoडीoओ कैंप में उपस्थित रहेंगे कैंप द्वारा लाभान्वित होने वाले गांव भगवानपुर कुठार, धारकोट बड़ेरना,तलाई चित्तौर, पलेड, गढ़ तगोली आदि होंगे।