डोईवाला/थानों
: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने थानों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ऊंची करण की 1 वर्ष पहले घोषणा की थी लेकिन वह घोषणा आज भी धरातल पर नहीं उतर सकी है। दर्जनों गांव की लगभग एक लाख की आबादी को उचित स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शासन प्रशासन की ओर टकटकी लगाए देखना मजबूरी बन गई है। मुख्यमंत्री की घोषणा के पूरा न होने पर न्याय पंचायत थानों और गटूल की जनता ने रोष व्यक्त किया है। ग्राम सुधार महिला एवं पुरूष विकास समिति थानों की अध्यक्ष श्रीमती मुन्नी बहुगुणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने मुख्यमंत्री की घोषणा पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त की है। समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि इस संबंध में शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल विधायक जी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलेगा और उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराएगा। कार्यक्रम का संचालन विरेंद्र कृषाली जी ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुड़ियाल के ग्राम प्रधान महेश कुकरेती, महिपाल सिंह कृषाली, रमेश कुकरेती, चंद्र प्रकाश तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।