कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग का 16 सदस्यीय रोवर-रेंजर दल राज्य स्तरीय रोवर-रेंजर समागम में प्रतिभाग करने के लिए आज बुधवार को रवाना हो गया। यह समागम 6 नवम्बर से 10 नवम्बर तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यभर के विभिन्न महाविद्यालयों के रोवर-रेंजर दल भाग लेंगे।
समागम के दौरान रोवर-रेंजर दलों के बीच गांठ बंधन, तंबू गाढ़ना, मचान, निबंध, प्रश्नोत्तरी, नाटक, वाद-विवाद, कौशल विकास एवं झाँकी जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। महाविद्यालय का दल आठ छात्र रोवर और आठ छात्राओं रेंजर के साथ रोवर-रेंजर प्रभारी डॉ हरीश चंद्र रतूड़ी और डॉ पूजा भट्ट के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहा है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम अवतार सिंह ने दल को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “रोवर-रेंजर आंदोलन युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक और उत्तरदायी बनाता है। राज्यस्तरीय समागम विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का विकास करते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज सेवा और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध को प्रबल करते हैं। प्राचार्य ने विश्वास व्यक्त किया कि विद्यार्थी इस आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित करेंगे।
महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों ने भी दल को सफलता की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और इस मौके पर उम्मीद जताई कि दल इस समागम में बेहतरीन प्रदर्शन करेगा।



