ऋषिकेश
वन क्षेत्र कुशरेला गुर्जर बस्ती शिवपुरी रेंज गुर्जर रेडा रोड से बाइक चोरी होने की सूचना मिली है। वन गुर्जर मोहम्मद रफी ने बताया कि उनकी बाइक कल शाम सात बजे के करीब गुर्जर बस्ती से चोरी हो गई है। उन्होंने थाना नरेंद्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गाड़ी डिस्कवर नंबर यूके 14,6650 हैं जो वन गुर्जर मोहम्मद रफी के नाम से पंजीकृत है। कुशरेला वन चौकी में लगे कैमरे में चोर इस वाहन को ले जाते हुए दिखाई दिए हैंं, पुलिस जॉच में जुटी ।