“देहरादून”
आज संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महा संघ का प्रतिनिधिमंडल माननीय कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी के आवास पर उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए शासकीय आवास गढ़ी कैंट पर उपस्थित हुआ। माननीय मंत्री जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई व कैबिनेट द्वारा नर्सिंग भर्ती वर्षवार करने के लिए धामी सरकार व पूरी कैबिनेट का धन्यवाद प्रेषित किया गया संघ द्वारा माननीय कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी को नर्सिंग भर्ती में बाहरी राज्यों के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय की शरण लेने और माननीय न्यायालय द्वारा उनको चयन प्रक्रिया में शामिल करने के वाद संख्या WPSS. 149 ,151,152 of 2023 के बारे में ज्ञापन दिया गया माननीय मंत्री जी को महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीकृष्ण बिजलवान द्वारा बताया गया कि हमारे प्रदेश में यह नर्सिंग की भर्ती पूरे 12 सालों बाद आई है और 2 वर्षों से भर्ती लंबित पड़ी थी।
धामी सरकार द्वारा कैबिनेट कर भर्ती को वर्षवार किया गया जिसके लिए हम सभी संविदा बेरोजगार स्टाफ नर्सेस माननीय मुख्यमंत्री और माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हैं किंतु जैसे ही नर्सिंग भर्ती का विज्ञापन 3 जनवरी 2023 को हुआ और उसके पश्चात श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी कोर्ट चले गए और माननीय न्यायालय द्वारा उनको चयन प्रक्रिया में शामिल करने के लिए आदेशित किया है माननीय मंत्री जी से संघ द्वारा प्रार्थना की गई थी माननीय उच्च न्यायालय में इस वाद की पैरवी प्रबल तरीके से की जाए जिससे कि राज्य के नर्सिंग बेरोजगारों के साथ न्याय हो सके क्योंकि यह पद समूह श्रेणी में आता है और समूह ग श्रेणी के सभी पद प्रदेश के स्थाई निवासियों के लिए आरक्षित होते हैं माननीय मंत्री जी द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया आज प्रतिनिधिमंडल में रवि सिंह रावत,महिपाल सिंह कृषाली, नीतू रावत ,प्रतिमा थपलियाल आदि उपस्थित रहे।