डोईवाला
डोईवाला विधान सभा के रानीपोखरी भाजपा मंडल के नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन का किया आयोजन।संविदा एव्ं बेरोजगार स्टाफ़ नर्सेस महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिज्लवाण ने बुके देकर गरमजोशी से किया स्वागत तथा नर्सिंग भर्ती में आ रही बाधाओं से कराया अवगत। नवनियुक्त अध्यक्ष ने किया हर सम्भव मदद के लिए आश्वस्त।
मंडल प्रभारी गणेश रावत ने भी की शिरकत।
कार्यक्रम में निवर्तमान मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल,नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा,जिला ऋषिकेश के कोषाध्यक्ष राहल अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत,विश्व हिन्दू परिषद के समर्पित एवं विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने वाले कामेश रावत,पंचायत प्रतिनिधियों में जीवन चौहान,सुनील यादव,सतीश सेमवाल,नवीन चौधरी आदि सैकडों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने परिचय बैठक में शिरकत की।
मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा बोले सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी को करेंगे मजबूत और जन भावनाओं का हमेशा किया जायेगा सम्मान।