देहरादून(अंकित तिवारी): भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने हाल ही में देहरादून में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस. सोमनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों ने भारत की अंतरिक्ष–विज्ञान क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों, उभरती प्रौद्योगिकियों और ज्ञान–विज्ञान के समन्वय पर एक सारगर्भित चर्चा की।
इस महत्वपूर्ण मुलाकात में डॉ. निशंक ने डॉ. सोमनाथ को भारत के प्रथम ‘लेखक गांव’ (देहरादून) में आने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने बताया कि लेखक गांव एक अद्वितीय सृजन–केंद्र है, जहां साहित्य, संस्कृति, विज्ञान और नवाचार के विचार एक मंच पर विकसित हो रहे हैं। यह स्थान देशभर के चिंतकों और शोधकर्ताओं के लिए एक प्रेरणा का केंद्र बन सकता है, जहां न केवल साहित्यिक विचार–विमर्श, बल्कि विज्ञान और तकनीकी नवाचारों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
इस अवसर पर डॉ. निशंक ने भारतीय समाज की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और विज्ञान की दुनिया में भारत की भविष्यवाणी की दिशा पर भी चर्चा की। उनका मानना था कि ऐसे समन्वय से भारत का वैश्विक स्थान और मजबूत होगा।




