डोईवाला
भाजपा जिला कार्यसमिति की दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हो गई है।भानियावाला स्थित शिव शक्ति गार्डन में भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति ऋषिकेश की प्रथम बैठक के दूसरे दिन अतिथियों का मातृशक्ति द्वारा स्वागत गान गाकर एवं फूल बरसा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया।
उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि पदाधिकारियों की बैठक का मुख्य उद्देश्य बूथ प्रबंधन के विषय पर चर्चा करना है। पार्टी अपने प्रत्येक बूथ को कार्यकर्ताओं की मदद से ही मजबूत कर सकती है। संगठन की दृष्टि से ऋषिकेश नया जिला बना है।
जिला कार्यसमिति ऋषिकेश की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष माननीय महेंद्र भट्ट , कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला, जिला अध्यक्ष ऋषिकेश रविंद्र राणा, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, सह प्रभारी ऋषिकेश नवीन भट्ट, जिला महामंत्री दीनदयाल, दीपक धामीजा, जिला महामंत्री ऋषिकेश, महापौर ऋषिकेश अनीता ममगाईं, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा उपस्थित रहे !