पौड़ी
आज संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त सभागार पौड़ी गढ़वाल में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से मिलकर वार्ता की और ज्ञापन दिया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजलवाण ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी को 2900 पदों पर नर्सिंग की भर्ती वर्षवार करने के लिए और सर्वप्रथम पूरे भारत में सबसे मजबूत और कठोर नकल विरोधी कानून बनाने के लिऐ सरकार का आभार व्यक्त किया गया और माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी का भी आभार व्यक्त किया गया।
साथ ही नर्सिंग भर्ती में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी द्वारा हमारे राज्य के बेरोजगारों का हक मारा जा रहा है। हमारे पहाड़ से पलायन लगातार जारी है। और जितनी आपदाएं हैं वह हम उत्तराखंडी झेल रहे हैं और रोजगार के लिए बाहरी राज्यों के लोग हमारे बेरोजगारों का हक मार रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा संगठन को आश्वासन दिया गया कि माननीय उच्च न्यायालय में हमारे प्रदेश के हित में और बेरोजगारों के हित में पक्ष मजबूती से रखा जाएगा और किसी भी बाहरी आवेदक को समूह ग की किसी भी भर्ती में और नर्सिंग की भर्ती में नहीं लिया जाएगा। संगठन की मीडिया प्रभारी अल्का नेगी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी का पौड़ी आगमन पर और नर्सिंग भर्ती वर्षवार करने के लिए उनका धन्यवाद किया गया। आज प्रतिनिधिमंडल में संगठन के कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत, महिपाल सिंह, अलका नेगी, हेमा नेगी, राखी, निकिता, सेलविना, संगीता पाल, पंकज नौटियाल, सुरजीत सिंह, अंजन गैरोला, दिनेश पंवार, प्रवेश दत्त आदि शामिल हुए।