“डोईवाला”
मातृभूमिसेवा संगठन ने महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली के विरोध में आंदोलनरत युवाओं पर राज्य सरकार द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जाने और युवाओं पर लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में मातृभूमि सेवा संगठन रामनगर डांडा, थानो के द्वारा महामहिम राज्यपाल को उपजिलाधिकारी डोईवाला के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। संगठन के अध्यक्ष अमित कुकरेती ने बताया कि महामहिम राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में सरकार से भर्ती परीक्षाओं की निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग की गई है। श्री कुकरेती ने बताया कि यदि बेरोजगार युवाओं पर दर्ज मुकदमे सरकार शीघ्र वापस नहीं लेती है तो गांव-गांव तक जन आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उप जिलाधिकारी डोईवाला को ज्ञापन सौंपने वालों में अमित कुकरेती के साथ अंशुमन रतूड़ी व अर्जुन भंडारी भी उपस्थित रहे।