डोईवाला
आज संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेस महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने जौलीग्रांट में माननीय सांसद रमेश पोखरियाल निशंक जी को अपना ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों को लेकर वार्ता की। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजलवान द्वारा बताया गया कि माननीय माननीय सांसद जी द्वारा सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। संगठन के अध्यक्ष द्वारा नर्सिंग भर्ती में बाहरी राज्यों के आवेदकों का आवेदन निरस्त करने की मांग की गई और फर्जी स्थाई निवास बनाकर जिन लोगों ने आवेदन किया है उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदेश में समूह ग के पदों को केवल उत्तराखण्ड के मूल निवासियों के लिऐ आरक्षित करने हेतु अध्यादेश लाने की मांग की गई। माननीय सांसद रमेश पोखरियाल निशंक जी द्वारा संगठन की मांग को जायज बताते हुए सरकार तक पहुंचाने की बात कही गई।
संगठन द्वारा बताया गया कि नर्सिंग की भर्ती पूरे 12 साल बाद आई और 3 जनवरी 2023 से भर्ती प्रक्रिया गतिमान कर दी गई है, किंतु बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों द्वारा माननीय न्यायालय में शरण लेने के बाद माननीय उच्च न्यायालय ने उनको प्रोविजनल तौर पर अनुमति प्रदान की है जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है। संगठन के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण ने कहा कि यदि सरकार शीघ्र ही सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो हम जल्द ही सचिवालय कूच करेंगे और संगठन पूरे प्रदेश की सड़कों पर आंदोलन करने के लिए विवश होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। आज के प्रतिनिधिमंडल में रवि सिंह रावत, महिपाल सिंह, नीरज वर्मा, पूजा मनवाल, मीनाक्षी, शर्मिला बडोनी, राखी, मोनिका, शीतल आदि मौजूद रहे