टिहरी एजे ग्रामीण
राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में विकासखंड स्तरीय समस्त संस्थाध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी श्री नरेश हल्दयानी जी द्वारा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ श्री रविंद्र नाथ टैगोर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा संस्कृत में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
राजकीय इंटर कॉलेज नागणी के प्रधानाचार्य श्री वाचस्पति कोठारी जी द्वारा खंड शिक्षाअधिकारी महोदय एवं समस्त प्रधानाचार्य ,संकुल समन्वयक तथा पटल सहायक कार्मिकों का स्वागत किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा इस अवसर पर विकास खण्ड चम्बा की विभागीय वेबसाइट का शुभारंभ किया गया। विकासखंड चम्बा उत्तराखंड का शिक्षा विभाग का एकमात्र विकास खंड बन गया है
जिसकी अपनी वेबसाइट है। इस अवसर पर समस्त सूचनाओं को वेबसाइट के माध्यम से प्रेषित करने हेतु निर्देश दिए।
कार्यक्रम का संचालन संस्कृत प्रवक्ता श्री एल0पी0 थपलियाल जी ने किया। समापन से पूर्व फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया; जिसमें समस्त प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।