कर्णप्रयाग (अंकित तिवारी):डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा सत्र 2025-26 हेतु विभागीय परिषद का गठन किया गया। इस परिषद में लवली बिष्ट को अध्यक्ष, प्रियंका को उपाध्यक्ष, रिया को सचिव, दीक्षा को सह-सचिव तथा पल्लवी को कोषाध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया।
द्वारा गठित इस परिषद के बाद विभाग ने विभिन्न शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इनमें भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने उत्साह और प्रतिस्पर्धा का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
भाषण प्रतियोगिता का विषय था “एक राष्ट्र – एक चुनाव”, जिसमें लवली बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सलोनी ने द्वितीय, और दिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें ज्ञानवर्धक सवालों के माध्यम से उनकी बुद्धिमत्ता को परखा गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सलोनी, अमीषा, रिया सहित अन्य ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान पर सलोनी, अमीषा और रिया ने कब्जा किया, वहीं द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः अमिता, सपना, दिया, दीक्षा, खुशी, और लवली, आकृति, मानसी को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो. राम अवतार सिंह ने विभागीय परिषद के महत्व को बताते हुए कहा कि इससे छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा निखारने का एक बेहतरीन अवसर मिलता है। राजनीति विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ. कविता पाठक ने सभी को धन्यवाद देते हुए इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विभाग के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।






