डोईवाला (थानों)
मातृभूमि सेवा संगठन रामनगर डांडा, थानो की ओर से जिलाधिकारी देहरादून के समक्ष गांव में पानी की आपूर्ति के संबंध में, प्राथमिक विद्यालय रामनगर डांडा में अतिरिक्त कक्षा कक्ष के संबंध में, मिढावाला में ग्राम समाज की भूमि पर भू माफियाओं के कब्जे से संबंध में, कारगिल शहीद नरपाल सिंह जी की पारिवारिक समस्या के संबंध में ज्ञापन दिया गया।
मातृभूमि सेवा संगठन के अध्यक्ष अमित कुकरेती ने बताया कि जिलाधिकारी के ग्राम पंचायत कुड़ियाल आगमन पर संगठन की ओर से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग जिलाधिकारी से की गई। अमित कुकरेती ने बताया कि जिलाधिकारी ने संगठन के द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुड़ियाल के प्रधान महेश कुकरेती, ग्राम पंचायत रामनगर डांडा के प्रधान रविंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत कुड़ियाल, ग्राम पंचायत रामनगर डांडा, ग्राम पंचायत थानो के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संगठन के पवन मनवाल, योगेश कोठारी, अंकित तिवारी, महिपाल कृषाली, विकास रावत आदि मौजूद रहे।