“थानों”
पशुपालन विभाग पशु चिकित्सालय थानों के अंतर्गत ग्राम्य एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम कोटी मय चक में पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पशु प्रदर्शनी में पशुओं की प्रजाति स्वदेशी गाय में प्रथम विजेता भीम सिंह, द्वितीय विजेता विशन देई, तृतीय विजेता रेखा राठौर एवं क्रॉस ब्रीड गाय में प्रथम विजेता पंचम सिंह, द्वितीय मीना रावत, तृतीय संगीता रावत एवं बैल जोड़ी में प्रथम विजेता हरीश चंद, द्वितीय जगमोहन सिंह, तृतीय दर्शनी देवी तथा भैंस प्रजाति में प्रथम विजेता विजय सिंह, द्वितीय दिलशाद, तृतीय विजय सिंह रावत के पशुओं ने पुरस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती ममता देवी ब्लॉक प्रमुख रायपुर, अति विशिष्ट अतिथि इतवार सिंह रमोला, विशिष्ट अतिथि कनिष्ठ प्रमुख श्री राजपाल सिंह उपस्थित रहे। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विद्यासागर कापरी द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रेखा बहुगुणा प्रधान कोटी मय चक द्वारा की गई। कार्यक्रम में दीवान सिंह रावत, आनंद खत्री, पशु चिकित्सा अधिकारी ग्रेड 1 डॉक्टर मनीष पटेल, पशु चिकित्सा अधिकारी थानो डॉक्टर शाहजहां, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ• प्राची, श्री जगमोहन नौटियाल, श्री नरोत्तम सिंह, श्रीमती कृष्णा मुसान श्री सुमित कुमार, श्री प्रवेश सिंह, श्री दीपक सिंधवाल, श्री जयवीर रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।