आज डोईवाला मंडल के भाजपा युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा देश का सबसे सशक्त नकल विरोधी कानून बनाए जाने पर लच्छीवाला से हिमालयन गेट तक बाईक रैली निकालकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। रैली में डोईवाला मण्डल के पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें आरव कृषाली सहित सैकड़ों लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में जिला ऋषिकेश युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित बिजल्वाण, डोईवाला मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन कोठारी, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, भाजपा डोईवाला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी “नंदू भाई”, भाजपा मंडल महामंत्री रविंद्र बेलवाल, सुबोध नौटियाल, आनंद पंवार, सुखदेव चौहान, अमित, पुरषोत्तम डोभाल, हरिकिशन बिजल्वाण, महिपाल सिंह कृषाली, रवि रावत, भरत चौहान, राहुल पवार, अविनाश भारद्वाज आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।