देहरादून “रायपुर”
राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन 6 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश मोहन रावत जी ने बताया कि विद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम की आयोजक कार्यदाई संस्था “उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम” है।
श्री रावत जी ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री श्री “त्रिवेंद्र सिंह रावत” जी उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि श्री “बृजभूषण गैरोला” जी क्षेत्रीय विधायक “डोईवाला” होंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून श्री “प्रदीप रावत” जी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही श्री “राजेंद्र सिंह रावत” जी जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक शिक्षा) श्री “विनोद कुमार” खण्ड शिक्षा अधिकारी रायपुर और उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम “पी०सी कोठियाल” (इंजीनियर) भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य अतिथि जनों में ब्लॉक प्रमुख रायपुर श्रीमती “ममता देवी” जी, ग्राम प्रधान बड़ासी श्री “नितिन रावत” जी, छेत्र पंचायत सदस्या “मधुबाला मनवाल” विद्यालय की पीटीए अध्यक्ष श्रीमती “अरुणा मनवाल” जी, एस एम सी अध्यक्ष श्री “सुरजीत सिंह मनवाल” पूर्व पीटीए अध्यक्ष श्री “महेंद्र सिंह पंवार” और अभिभावक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं “क्षेत्रीय जनता” को भी इस अवसर पर सादर आमंत्रित किया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मोहन रावत जी ने सभी क्षेत्रवासियों से विद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आह्वान किया है।