देहरादून (रायपुर)
भाजपा रानीपोखरी मण्डल के अंतर्गत शक्तिकेन्द्र 1 बड़ासी ग्रांट में “माननीया राष्ट्रपति जी के अभिभाषण के विषयों पर कार्यक्रम” बूथ न01 सौड़ा सरोली में मण्डल अध्यक्ष श्री अरुण शर्मा जी की अध्यक्षता व पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री राजेन्द्र मनवाल जी बूथ अध्यक्ष श्रीमती इन्दु नेगी की गरिमामय उपस्थित शक्तिकेन्द्र संयोजक श्री वीरेंदर सिंह पंवार जी के निवास पर किया गया सर्वप्रथम दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री श्री महेन्दर पंवार जी द्वारा अभिभाषण वक्ता पेज न0 1से 6 तक श्री सत्यपाल सिंह राणा जी, पेज न0 7 से 12 तक श्रीमती सुमेधा पुरोहित जी ,पेज न013 से 18 तक श्री विरेंदर पंवार जी व पेज न0 19 से 24 तक श्री भगवती सती द्वारा पढ़कर सुनाया गया।
अभिभाषण में वर्तमान भारत के कई महत्वपूर्ण पहलुओ को छुआ, ततपश्चात बूथ सशक्तिकरण अभियान पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री राजेन्द्र मनवाल जी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को विस्तार से समझाया कार्यक्रम में मण्डल उपाध्यक्ष श्री भगवती सती,त्रिलोक रावत,महामंत्री महेंद्र पंवार,सुभाष रावत, शक्तिकेन्द्र संयोजक विरेंदर पंवार, बूथ अध्यक्ष श्रीमती इन्दु नेगी, सुभाष मनवाल, सुभाष मनवाल मीडया प्रभारी मनोज शर्मा,संदीप भट्ट,सरोजनी गौड़,माहेश्वरी नेगी,रोहित मनवाल,शुभम रावत,सुमेधा पुरोहित,सुनीता शर्मा,मीना पंवार, आदर्श शर्मा,ऋषभ शर्मा,रीता मनवाल,रणजीत पंवार,देवेश्वरी गौड़,हेमादेवी, भरत सोलंकी, इन्दु तिवारी, भरत सोलंकी आदि अनेको भाजपा कार्यकता उपस्थित रहे।