रायपुर (सौड़ा सरोली)
स्वर संगम सांस्कृतिक कला मंच द्वारा 5 मार्च को प्रथम होली मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डोईवाला माननीय श्री बृज भूषण गैरोला जी व विशिष्ट अतिथि श्री विनोद खंडूरी जी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ 5 मार्च दोपहर 3:00 बजे से किया गया, जिसमें विभिन्न कलाकारों ने लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी कला से दर्शकों का मन मोह लिया।
लोक कलाकारों में सौरभ मैठाणी, मैडम रेनू बाला, गजेंद्र राणा, अंकित सेमवाल और गढ़वाली फिल्म घर जमाई के कलाकार बलराज नेगी, मुकेश राणा, मनीष नेगी व उपदेश भारती व उनकी टीम ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाते हुए चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में विधायक सहित दर्शक भी थिरकने लगे। कार्यक्रम के आयोजन कर्ता प्रवेश कुमेड़ी ग्राम प्रधान सौड़ा सरोली, स्वर संगम स्टुडियो के डायरेक्टर हेमराज पंवार भगवती प्रसाद सती, दिगंबर उनियाल, राजेंद्र मनवाल, सुरेंद्र पंवार, सुरेश कुमार, भरत सोलंकी, प्रभात महर, रणजीत पंवार, सत्यपाल राणा, सूरज राणा, सुभाष मनवाल, सुमेधा पुरोहित, रश्मि नेगी, देवेश्वरी गौड, सरोजनी गौड, इंदु नेगी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।