डोईवाला
भाजपा रानीपोखरी मंडल के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने टोल प्लाजा प्रबंधन लच्छीवाला को पत्र लिखकर डोईवाला विधानसभा निवासियों के लिए पूर्व में निर्धारित “फ्री पास व्यवस्था “को पूर्ववत किए जाने की मांग की है। मंडल अध्यक्ष रानीपोखरी श्री शर्मा ने टोल प्लाजा प्रबंधन से आग्रह किया है कि डोईवाला विधानसभा के निवासियों को पूर्व में फ्री पास व्यवस्था लागू की गई थी, किंतु वर्तमान में डोईवाला विधानसभा के निवासियों के लिए फ्री पास की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है जो कि उचित नहीं है।
श्री अरुण शर्मा ने टोल प्लाजा प्रबंधन से आग्रह किया है कि पूर्व की व्यवस्था को लागू किया जाए अन्यथा की स्थिति में डोईवाला विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर टोल प्लाजा प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा।