उत्तराखंड के जनपद टिहरी गढ़वाल के सकलाना पट्टी के मरोड़ा में लगातार दो दिनों से हो रही हैं बारिश।, फसलों व फलों के लिए बहुत ही लाभदायक है यह बारिश।
वृक्ष मित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी जी ने बताया कि लगातार दो दिन से हो रही बारिश से पहाड़ का मौसम ठंडा हो गया है इससे जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली है वहीं यह बारिश फसलों और फलों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी। डॉक्टर सोनी ने बताया कि इस समय गेहूं की फसल को पानी की सख्त जरूरत थी। वर्षा होने से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। समय पर वर्षा होने से इस बार किसानों में उम्मीद जगी है कि इस बार फसल की पैदावार बहुत अच्छी होगी।