डोईवाला (थानों)
माताबाला सुंदरी मंदिर थानो में आज रामनवमी के अवसर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में आज रामनवमी के पर्व होने के कारण सुबह ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। विदित हो कि नवरात्र में इस मंदिर में श्रद्धालु बहुत दूर-दूर से आते हैं। अष्टमी, नवमी एवं दशहरे को मंदिर में श्रद्धालुओं की यहां पर विगत कई दशकों से बहुत अधिक भीड़ जमा हो जाती है। अष्टमी, नवमी और दशहरे को माता बाला सुंदरी मंदिर के परिसर में विशाल मेला भी लगता है।
आज रामनवमी के दिन विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी “माता बाला सुंदरी मंदिर समिति” कोटी मय चक, थानो की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मेला समिति की संरक्षक ग्राम प्रधान कोटी मय चक “श्रीमती रेखा बहुगुणा” ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का भव्य आयोजन माता बाला सुंदरी मन्दिर समिति की ओर से किया गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में माता के मंदिर में उपस्थित होने के लिए श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।
रामनवमी के पावन पर्व पर आज मंदिर में मेला समिति के अध्यक्ष होशियार सिंह चौहान, उपाध्यक्ष राजपाल सिंह सोलंकी, कोषाध्यक्ष प्रवीर डबराल, उप कोषाध्यक्ष दुर्गेश बहुगुणा, सचिव किशोर सिंह सोलंकी, वीर सिंह कठैत, वीर सिंह पंवार, चरण सिंह रावत, प्यारेलाल, रमेश सोलंकी, देव पाल सिंह रावत, चतर सिंह, राजेश कृषाली, अंजलि सकलानी, आनंद खत्री, रमेश कुकरेती सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मंदिर समिति की ओर से माता बाला सुंदरी मंदिर परिसर को रंग रोगन से सुसज्जित किया गया है। श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में असुविधा न हो इसके लिए मंदिर आवागमन के लिए अलग अलग रास्तों का प्रयोग किया जा रहा है। मंदिर परिसर स्वच्छ एवं सुसज्जित है। उचित पेयजल व्यवस्था है। कुल मिलाकर मंदिर को भव्य एवं दिव्य स्वरूप दिया गया है; जिसके लिए कि मंदिर समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रवासियों एवम ग्राम प्रधान कोटी मय चक श्रीमती रेखा बहुगुणा बधाई की पात्र हैं।
मंदिर परिसर में आयोजित मेले में बच्चों ने झूले व खिलौनों का भरपूर आनंद लिया। मेला कल दशहरे तक चलेगा।