सरस्वती शिशु मंदिर संस्कारित शिक्षा के केंद्र : बृज भूषण गैरोला
: सरस्वती शिशु मंदिर संस्कार युक्त शिक्षा के केंद्र के रूप में कार्य कर रहे हैं। इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी प्रदान करते हैं। सरस्वती शिशु मंदिरों के पढ़े हुए छात्र जिस भी क्षेत्र में हैं वह अपने संस्कारों के कारण अलग पहचान रखते हैं।
उक्त विचार सरस्वती शिशु मंदिर थानो में वार्षिक परीक्षा फल वितरण के अवसर पर स्थानीय विधायक बृज भूषण गैरोला जी ने व्यक्त किए। श्री बृज भूषण गैरोला जी ने विद्यालय के प्रबंधन तंत्र को विश्वास दिलाया कि विद्यालय में भौतिक संसाधनों की पूर्ति के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। विधायक जी ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए और विधायक निधि से विद्यालय को तीन कंप्यूटर देने की घोषणा की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सोबन सिंह सजवाण जी ने माननीय विधायक जी का और अभिभावकों का तथा स्थानीय जनता का इस अवसर पर विद्यालय का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक दीवान सिंह रावत, संरक्षक रामलाल बडोनी, अध्यक्ष राजेंद्र बडोनी, चंद्र प्रकाश तिवारी, अनिल तीर्थवाल, फतेह सिंह सोलंकी, महिपाल सिंह कृषाली, ललित जी, दुर्गा प्रसाद कोटनाला जी, आनंद तिवारी जी, श्रीमती चंद्रलेखा, अंकित तिवारी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।