नरेंद्रनगर वन प्रभाग की शिवपुरी रेंज कुशरेला गुर्जर बस्ती में रात्री साढ़े आठ बजे अचानक एक हाथी आकर डेरे में घुस गया। हाथी आते ही राशन खाने लगा और फिर झोपड़ियों (गुर्जरों के डेरे) को तोड़ने लगा।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखंड की कार्यकारिणी सदस्य गुर्जर नेता मोहम्मद रफी ने बताया कि हाथी से अपने बच्चों को बचाने के लिए हम लोगों ने भाग कर अपने बच्चों समेत जान बचाई। हाथी लगातार झोपड़ियां तोड़ता रहा और राशन खाता रहा। मोहम्मद रफी का कहना है कि मौके पर वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों को हाथियों से सुरक्षा के लिए खाई खोदने का आग्रह किया। वन गुर्जरों ने वन विभाग से उनके डेरों के आस – पास खाई खोदने का आग्रह किया है ताकि उनके पशुओं और उनके परिवारों की सुरक्षा हो सके।