लक्सर, हरिद्वार(अंकित तिवारी): राजकीय प्राथमिक विद्यालय भिकमपुर, लक्सर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश कुमार द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने रंगारंग प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया।
प्रधानाचार्य योगेश कुमार ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया और साथ ही उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि स्वतंत्रता का संघर्ष हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने किया और आज हम जो स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं, वह उनके बलिदानों की वजह से है। साथ ही उन्होंने बच्चों को देश की एकता, अखंडता और विविधता में एकता के बारे में भी समझाया।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक कौशिक तिवाड़ी ने किया, जिन्होंने विद्यार्थियों को यह बताया कि राष्ट्रीय त्योहारों का आयोजन बच्चों में देशभक्ति और गर्व की भावना को मजबूत करता है। इन त्योहारों से छात्रों को लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ मिलती है और समाजिक सद्भाव की सीख मिलती है।
इस आयोजन में छात्रों ने NEP 2020 के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए विभिन्न भाषाओं में स्वतंत्रता दिवस की जानकारी प्रस्तुत की, जिससे उन्हें अपने देश के इतिहास और संस्कृति से जुड़ने का मौका मिला।
इस तरह के कार्यक्रम न केवल छात्रों को देश की संस्कृति और परंपराओं से जोड़ते हैं, बल्कि उनके अंदर राष्ट्रप्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव भी जागृत करते हैं।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं नेतराम, अरुण सैनी, नौशाद, ओमवती तथा अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।