थानों
देहरादून से भानियावाला आ रही शिवानी भट्ट थानो के जंगल में गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे 108 सेवा के माध्यम से हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट ले जाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवानी भट्ट देहरादून से भानियावाला आ रही थी और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी जिस कारण कि बाइक अनियंत्रित होकर थानों के जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। युवती को गंभीर चोट आई है। युवती भानियावाला निवासी बताई जा रही है। युवती के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है। अच्छी बात यह है कि युवती ने हेलमेट पहन रखा था; जिससे कि युवती की जान बच गई है।