संस्कृत बहुत सरल मधुर एवं व्याकरण की दृष्टि से कंप्यूटर के लिए बहुत अच्छी भाषा है। आज आवश्यकता इस बात की है के संस्कृत भाषा के महत्व को समझा जाए। संस्कृत भाषा को रोजगार से जोड़ा जाना आज की जरूरत है। उक्त विचार अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पथ लूट जनपद नैनीताल के संस्कृत प्रवक्ता डॉ हेमंत जोशी ने व्यक्त किए। उन्होंने संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। संस्कृत विषय के प्रति छात्रों एवं अभिभावकों की रूचि जागृत करना आवश्यक है।
यदि बच्चों के प्रति समर्पण हो, बच्चे को प्रोत्साहन मिले, विषय को रुचिकर बनाया जाए तो विद्यालय का सबसे योग्य बच्चा संस्कृत पढ़ेगा और देश की प्रगति में सहायक बनेगा।