डोईवाला
आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में शैक्षिक सत्र 2023-24 में विद्यालय में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु “प्रवेशोत्सव” का आयोजन किया गया। प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद मामचंद और विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका पार्वती जोशी रहीं। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने इस सत्र में अभी तक प्रवेश लेने वाले 26 छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता को विभाग तथा सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद मामचंद ने सभी अभिभावकों से अपने पाल्यों का प्रवेश राजकीय विद्यालयों में कराने का आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका पार्वती जोशी ने नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजकीय विद्यालयों में शिक्षक बहुत मेहनत से कार्य कर रहे हैं,
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका तीनों भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका शोभा पाण्डेय, सेवानिवृत्त साइंटिस्ट गिरीश पांडेय के साथ ही सभी नव प्रवेशी 26 छात्र-छात्रायें तथा उनके माता-पिता उपस्थित रहे।
