चम्बा(नागणी)
राजकीय इंटर कॉलेज नागणी जनपद टिहरी गढ़वाल में आज प्रवेशोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बाल कल्याण समिति जनपद टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र रतूड़ी जी उपस्थित रहे। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री रमेश चंद्र रतूड़ी जी ने छात्रों से मन लगाकर पढ़ाई करने व अपने अधिकारों का सदुपयोग करने एवं कठोर परिश्रम करने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि श्री रमेश चंद्र रतूड़ी जी ने इस अवसर पर कहा कि माता – पिता और गुरु बच्चों के सच्चे मित्र हैं। माता – पिता और गुरु बच्चे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। श्री रतूड़ी जी ने अभिभावकों से भी छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखने एवं बच्चों को नशीले पदार्थों से दूर रखने की सलाह दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी• पी• कोठारी जी ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सरकारी विद्यालयों में भौतिक संसाधन एवं मानवीय संसाधन पर्याप्त मात्रा में है। हमारा उद्देश्य छात्रों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय में वर्ष भर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में भी श्री कोठारी जी ने प्रकाश डाला।
इस अवसर पर नव प्रवेश ई छात्र-छात्राओं का एवं उनके अभिभावकों का माल्यार्पण करके एवं मिष्ठान वितरण करके स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर विशेष भोज का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती कविता डबराल, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा रावत, ग्राम प्रधान पलास श्रीमती राजमती राणा शिक्षक श्री राजेश अग्रवाल, महादेव प्रसाद उनियाल, दिनेश प्रसाद चमोली, राम प्रकाश कोठारी, श्रीमती ममता लिंगवाल, श्री नरेश रयाल, श्री सुधाकर यादव, श्री नरेंद्र सिंह रावत, श्री एल• एम• पांडे, डॉ• पवन कुदवान, जगदीश ग्रामीण, अनुराधा, श्रीमती मीनाक्षी सिलस्वाल, अरविंद पंवार, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, श्रीमती इंद्रा साहू, श्रीमती अनीता, विनोद भट्ट, लाखी राम बैलवाल, कुंदन जी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल जी ने किया।