Uncategorized

रा०इ०का० मरोड़ा में धूमधाम से मनाया गया “प्रवेशोत्सव”

टिहरी
राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) में नवीन शिक्षा सत्र में प्रवेश के लिए प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि दिनेश चंद्र गौड़ विभागाध्यक्ष सीमैट देहरादून, विशिष्ट अतिथि सरिता रावत बीडीसी सदस्य, नीलम देवी प्रधान व अध्यक्षता बी आर शर्मा प्रधानाचार्य ने की। मुख्यातिथि ने बच्चों के साथ भोजन भी किया और छात्रों को प्रोत्साहित के लिए पैन, कापी व किताबो का वितरण भी किया।

डीसी गौड़ ने कहा सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षक हैं जो हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे आज जरूरत हैं तो हमें अपने नजरिया बदलने की। सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के लिए सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं इसका लाभ सभी को लेना चाहिए और अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में प्रवेश कराएं। बीडीसी सदस्य सरिता रावत ने कहा मेरा पूरा प्रयास हैं कि मेरे क्षेत्र के सभी बच्चों का प्रवेश सरकारी स्कूल में हो। प्रधानाचार्य बाबूराम शर्मा ने छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिए विद्यालय सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का मेहनत की सराहना करते हुए कहा हमारे यहां अच्छी छात्रसंख्या हमारे मेहनत का परिणाम हैं जो आगे भी जारी रहेगा अभीतक कक्षा 6 व 9 में 40 से अधिक प्रवेश हो गए हैं। सीमैट के विभागाध्यक्ष डीसी गौड़ ने प्रधानाचार्य बीआर शर्मा को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी, पूर्व प्रधान नुप्पल सिंह, इन्द्रदेव वशिष्ठ, पहल सिंह, गिरीश कोठियाल, कुलदीप चौधरी, राजेंद्र रावत, मनोज सकलानी, रामस्वरूप उनियाल, शशि ड्यूड, अंजना गैरोला, तेजी महर, पवित्रारानी, ऋषिवाला चौधरी, सुशीला रतूडी, सीता देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी, फ्यूंली देवी आदि थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button