उत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजनयूथशिक्षासामाजिक

वृक्ष मित्र डॉ• त्रिलोक चंद्र सोनी को किया सम्मानित

टिहरी
पर्यावरण संरक्षण के साथ छात्र हितों के लिए समर्पित वृक्षमित्र के नाम से मशहूर पर्यावरणविद् डॉ• त्रिलोक चंद्र सोनी को क्षेत्र पंचायत सदस्य हटवाल गांव, टिहरी गढ़वाल सरिता रावत ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बताते चले कि उन्हें यह प्रशस्ति पत्र भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को सफल संम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान तथा छात्र छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित कराने व राष्ट्र की भावी पीढ़ी में सांस्कृतिक, नैतिक व राष्ट्रीय मूल्यों से जोड़ने एवं विचार क्रांति अभियान को सफल बनाने में सहयोग के लिए शैलबाला पण्ड्या “प्रमुख अखिल विश्व गायत्री परिवार व गायत्रीतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार” द्वारा दिया गया है। यह कार्यक्रम मरोड़ा में हुआ।

बीडीसी सदस्य सरिता रावत ने कहा कि डॉ• सोनी हमारे राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) में प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत हैं। जब से श्री सोनी यहां आए हैं, क्षेत्र में उन्होंने पेड़ पौधों के संरक्षण के लिए लोगो की भावना को उजागर किया है। आज क्षेत्र में लोग अपनी बेटी – बेटे की शादी में शगुन के तौर पर पौधा देते हैं और पौधारोपण करते हैं। यह अलख वृक्षमित्र डॉ• सोनी ने जलाई है।
ग्राम प्रधान मरोड़ा नीलम देवी कहती हैं डॉ• सोनी शिक्षक के साथ समाज में जन चेतना फैलाने में अहम भूमिका निभाते हैं।। इस अवसर पर पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ• त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा कि मुझे प्रकृति देवता ने छात्र हितों व पर्यावरण संरक्षण की दो जिम्मेदारी दी हैं; जिसे मैं निभा रहा हूँ। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान मरोड़ा जुप्पल सिंह सेन्द्री, सीता देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन समुदाय उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button