“टिहरी”
टिहरी- 20 अप्रैल नरेंद्रनगर ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्यारा में गढ़वाली भाषा में निवंध प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। जिसमें कुल 82 छात्रों ने भाग लिया। संस्कारशाला के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य सन्तोष व्यास ने बताया कि अपनी मातृ-भाषा गढ़वाली में लिखने से भाषाई कौशल विकसित किया जा सकता है। इसलिए इसके प्रोत्साहन के लिए राज्य के प्रत्येक विद्यालय में ये प्रयास किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता पिछले वर्ष भी हुई थी।
सूर्याकिरण वेलफेयर ट्रस्ट ऋषिकेश के अध्यक्ष श्री-डी.बी.पी.एस.
रावत जी ने इस प्रयास के लिए संस्कारशाला को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रतियोगिता में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा जबकि अन्य छात्र छात्राओं को सत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अरविन्द कुमार ने पूर्व प्राचार्य श्री भरत मंदिर इंटर कालेज ऋषिकेश के श्री डी बी पी एस रावत जी आचार्य सन्तोष व्यास एवं सहयोगी शिक्षकों श्री शुशील कुमार, साजिद अली, सुरेन्द्र रावत,नंदन सिंह, सुरेन्द्र कुमार,अजय डोभाल का धन्यवाद दिया।