देहरादून//डोईवाला//थानों
आज संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के कार्यकर्ताओं द्वारा *चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड जाकर अधिकारियों से वार्ता की गई।*
आज 8 अगस्त 2024 को नर्सिंग अधिकारियों के पुरुष अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का प्रथम दिवस था; वहां पर उपस्थित अधिकारियों को बताया गया कि आज अन्य राज्यों के कुछ अभ्यर्थी भी इस अभिलेख सत्यापन में शामिल हो रहे हैं। कुछ लोगों द्वारा फर्जी स्थाई निवास बनाया गया है, और कुछ लोगों द्वारा फर्जी तरीके से उत्तराखंड नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन किया गया है जो कि एम्स में वार्ड ब्वाय और स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत हैं। कुछ श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में संविदा नर्सिंग अधिकारी के रुप में कार्य कर रहे हैं; इन लोगों द्वारा पहले भी स्वास्थ्य विभाग के 1564 नर्सिंग अधिकारी के पदों पर आवेदन किया था और वहां भी हमारे 44 पद लंबित किए हुए हैं। और फिर से ये लोग आज 1455 पदों पर आ गए हैं। विभाग ने भी अभी तक माननीय उच्च न्यायालय में मजबूती से पक्ष नहीं रखा है जिससे हमारे सामान्य पुरुष अभ्यर्थियों के सारे पद कोर्ट में लंबित हैं जो कि चिंता का विषय है। चयन बोर्ड के अधिकारियों को अवगत कराया गया कि जिन लोगों के भी फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनाए गए हैं उनको बाहर करने की कृपा करेंगे।
*संगठन के पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण ने बताया कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी और माननीय मुख्य्मंत्री जी द्वारा आश्वासन* दिया गया है कि कोई भी बाहरी प्रदेश का अभ्यर्थी नहीं लिया जायेगा। हमारे संगठन द्वारा लगातार पूरे प्रदेश में इस विषय पर विरोध जताया जा रहा है और इस विषय पर *प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी जी से भी फर्जी स्थाई निवास को लेकर शिकायत* की जा चुकी है; जिसके बाद माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जांच के आदेश किए गए हैं। लेकिन कुछ लोग फिर भी अभिलेख सत्यापन में आ रहे हैं। कई फर्जी लोगों को अभी तक पकड़ा जा चुका है और उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है; किंतु *चिकित्सा शिक्षा के 1455 पदों पर फिर से कुछ लोग अभिलेख सत्यापन में पहुंच रहे हैं।* जिसके लिए आज पूरे प्रदेश के नर्सिंग बेरोजगार चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय पहुंचे थे। *वहां पर जमकर नारेबाजी की गई और बाहरी लोगों का विरोध किया गया।* अधिकारियों से मिलकर उनके संज्ञान में लाया गया है। अधिकारियों द्वारा भी आश्वासन दिया गया कि कुछ लोगों को कोर्ट के द्वारा प्रोविजनल परमिट किया गया है जिनको जल्द ही कोर्ट के माध्यम से बाहर करेगी। और यदि कोई फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पा लेता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
आज संगठन के मीडिया प्रभारी एवम वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता *महीपाल सिह कृषाली, संगठन के गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष शैलेश राणा, कुमाऊं मंडल उपाध्यक्ष खड़क सिंह,* हरिओम उपाध्याय, संगठन के प्रवक्ता विकास पुंडीर, अनिल रमोला, प्रमोद, मनमोहन पुंडीर, सुनील सिंह रावत, रवि सिंह रावत,-पुष्कर सिंहजीना, गोविंद सिंह रावत, सुरजीत सिंह, पंकज नौटियाल, अंजन गैरोला, पंकज सिंह, विकास रावत, गणेश, मंजीत किशोर, मंजीत कैंतुरा, राकेश नौटियाल आदि सैकड़ो की संख्या में नर्सिंग बेरोजगार मौजूद रहे।