ऋषिकेश-ढालवाला
आज गढ़भूमि लोकसंस्कृति संरक्षण समिति की बैठक होटल चंद्रापैलेस में समिति के अध्यक्ष श्री आशाराम व्यास जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में गत वर्ष के आय-व्यय की समीक्षा की गई और समिति ने निर्णय लिया कि आने वाले दिनांक 15 मई सोमवार को समिति के द्वारा विशाल जनसमूह के साथ घ्वेल्ड संक्रांति को गढ़वाल की परंपरा के अनुसार चंद्रा पैलेस में मनाया जाएगा। समिति के उपस्थित पदाधिकारियों श्री घनश्याम नौटियाल,श्री विशालमणी पैन्यूली, श्री रमाबल्लभ भट्ट, डॉ सुनील थपलियाल,श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी श्री गजेन्द्र सिंह कंडियाल, श्री हर्षमणि व्यास, श्री रामकृष्ण पोखरियाल आचार्य- सन्तोष व्यास ने सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और महत्वपूर्ण सुझाव दिए। और निर्णय लिया कि देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत सहेजने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।