3 मई को अगर स्कूलों में राजकीय अवकाश न होता तो इस स्कूल में हो सकता था बड़ा हादसा!
ग्राम पंचायत लड़वाकोट के मजरा ग्राम पलेड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तीन मई को राजकीय अवकाश होने के कारण यहां एक बड़ा हादसा होने से टल गया। प्रदेश में 3 दिन की भारी बारिश के कारण जहां आम जनमानस से लेकर चार धाम यात्रा तक प्रभावित हुई। फसल खराब होने के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं ग्राम पंचायत लड़वाकोट के मजरा पलेड में तीन मई को सुबह से लगातार बारिश होने के कारण राजकीय प्राथमिक विद्यालय की छत का प्लास्टर क्लास में लगी बैंचों पर गिर पड़ा। गनीमत रही कि इस दिन राजकीय अवकाश होने के कारण स्कूल बंद था।
इस तरह बड़ा हादसा होने से टल गया। मगर अभी खतरा टला नहीं है। स्कूल की हालत बहुत ही दयनीय है। स्कूल की पूरी छत ऊपर से लगातार टूट रही है। और आने वाले समय में अगर शिक्षा विभाग नींद से नहीं जागा तो कभी भी यहां कोई हादसा हो सकता है। अभिभावकों द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दो साल से लगातार अवगत कराया जा रहा है मगर आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।