उत्तराखंडयूथशिक्षा

द हिमालयन ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय श्री एन डी जयाल स्मृति में कला प्रतियोगिता का आयोजन

मसूरी

स्वर्गीय श्री एन डी जयाल स्मृति में कला प्रतियोगिता | आयोजक – द हिमालयन ट्रस्ट | प्रायोजक – लॉन्गल्फ ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
मसूरी में आज दिनांक 7/05/2023 को महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज मसूरी द हिमालयन ट्रस्ट द्वारा आयोजित कला प्रतियोगिता का आयोजन लॉन्गल्फ ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया।-द हिमालयन ट्रस्ट, वसंत विहार देहरादून द्वारा स्वर्गीय श्री एन डी जयाल स्मृति में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।जिसमें मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज रयाल जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मसूरी नगर के आठ विद्यालयों के 160 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम एवम द्वितीय अंजली, व पायल( महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर) ने प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान – आशिक़ा, (निर्मला इंटर कॉलेज मसूरी) ने प्राप्त किया।

जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर सुधांशु एवं द्वितीय – समीर, (महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज मसूरी) एवं तृतीय स्थान – कृष्णा, (सेंट लॉरेंस हाई स्कूल) ने प्राप्त किया तथा 6 छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्णायक के रूप में श्री भगवती प्रसाद कुकरेती (पूर्व शिक्षक कला) , सुश्री सुरभि, श्री तुषार पार्चा और श्री मनोज रयाल जी रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अनुज गुप्ता जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मसूरी, द हिमालयन ट्रस्ट के सचिव अनिल बहुगुणा,गांधी निवास सोसाइटी मसूरी के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कर्नवाल जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री पंकज रयाल, श्रीमती वनीता रयाल, श्री रजनीश उनियाल, श्री मनीष वर्मा, श्री ज्योति रयाल, श्री रमेश चंद्र डिमरी, श्री शैलेन्द्र जोशी, श्री मुकेश बिजल्वान, श्रीमती अनीता उनियाल, श्रीमती दुर्गा नयाल आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश भट्ट जी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button