डोईवाला
जनपद देहरादून के विकासखंड रायपुर की ग्राम पंचायत लड़वाकोट स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पलेड जीर्ण शीर्ण स्थिति में है। विद्यालय की छत से प्लास्टर के टुकड़े गिर रहे हैं। छत टपक रही है और छात्रों की सुरक्षा की ओर शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विगत 2 वर्षों से लगातार शासन प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय भवन निर्माण हेतु आग्रह किया जा रहा है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
छात्रों की सुरक्षा की ओर सर्वप्रथम ध्यान दिया जाना बहुत जरूरी है। बरसात का मौसम निकट है। बरसात के मौसम में इस जीर्ण शीर्ण विद्यालय भवन में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। समय रहते शासन प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना होगा।