“हरिद्वार”
आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तराखंड के प्रांतीय व जिला पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक राष्ट्रीय अधिकारी माननीय महेंद्र कुमार जी की अध्यक्षता में शांभवी धाम हरिद्वार में संपन्न हुई। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री डॉ अनिल नौटियाल ने किया।
राष्ट्रीय अधिकारी श्री महेंद्र कुमार जी ने सभी जिला पदाधिकारीगणों को आगामी 15 जून से 18 जून 2023 चार दिन तक महासंघ के होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए दायित्व सौंपे तथा बताया कि उत्तराखंड मेजबानी कर रहा है अतः तत्परता से अधिवेशन का कार्य संपन्न होना चाहिए। बैठक में राष्ट्रीय सहसचिव डॉ रश्मि रावत, श्रीमती मीनाक्षी उनियाल, आचार्य- सन्तोष व्यास, संजीव डोभाल सहित अनेक जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए। तथा सभी ने अपना-अपना दायित्व प्राप्त किया।